जनप्रतिनिधियों ने नव नियुक्त प्रवक्ताओ/सहायक अध्यापकों को वितरित किये नियुक्ति पत्र
पीलीभीत। मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त प्रवक्ताओं /सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये उनको व उनके परिवार को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। इस क्रम में आज जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन एन0आई0सी0 पीलीभीत में किया। कार्यक्रम में आज जनपद के 13 नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें से एक अनुपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नंद, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, सांसद सचिव कमल कांत, राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल उद्योग के प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल सम्बोधन में सभी शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि जो शिक्षक आज यहां उपस्थित है, निश्चित रूप से वह उनकी मेहनत व परिश्रम का परिणाम है। सरकार ने पूरी पारदार्शिता एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया द्वारा योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्ति प्रवक्ता/सहायक अध्यापक अपनी जिम्मेदारी को समझे और छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य बनाने में अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षक को जिज्ञासा होना चाहिए तभी वह नई नई बाते सीखकर अपने विद्यार्थियों को सीखा सकता है। उन्होंने सभी नव नियुक्ति शिक्षकों को संदेश देते हुये कहा कि सुयोग्य शिक्षक बनकर अपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चयनित प्रवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर आचरण और कृतित्व से अपने व्यक्तित्व को चमकाएं। अपनी क्षमता को पहचाने, एक शिक्षक समाज में व्यापक परिवर्तन कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को जागृत करके उनके भविष्य को बेहतर ढंग से निखार सकते हैं। उन्होने कहा कि सीखने की कोई सीमा नहीं होती, प्रत्येक गतिविधि से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। छात्रों की जिज्ञासा के प्रति हर वक्त जागरूक रहें। छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ संस्कारपरक शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन से जनपद पीलीभीत हेतु 26 प्रवक्ता एवं 01 सहायक अध्यापक नियुक्त किए गये हैं।
कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्ति पाने वाले प्रवक्ताओं में नैंसी गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, राजीव कुमार, बीना गंगवार, सीता गंगवार, राजीव कुमार वर्मा, महेश बाबू, मोहित गंगवार, कुलदीप कुमार, शिवम् मिश्रा, रोबिन रमन्ना गंगवार व मुशर्रफ हुसैन को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।
डॉ यासीन खान