बरेली। बरेली कॉलेज के नए परीक्षा भवन में एम जे पी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें डॉ मुकेश कुमार वर्धमान कॉलेज बिजनौर को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। डॉक्टर स्वदेश सिंह बरेली कॉलेज बरेली को निर्विरोध महामंत्री एवं डॉ रुचि गुप्ता साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली को निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर अनिल रायपुरिया जे एस हिंदू कॉलेज मुरादाबाद, मोहम्मद आसिफ खान जी एफ कॉलेज शाहजहांपुर, डॉक्टर ओम प्रकाश मौर्या आर एस एम कॉलेज धामपुर, डॉक्टर रवीश कुमार यादव को मतदान के उपरांत विजयी घोषित किया गया। संयुक्त सचिव पद पर अनुराग अग्रवाल एसएस कॉलेज शाहजहांपुर, अरविंद बहादुर सिंह एसएम कॉलेज चंदौसी, ममता रानी केजीके कॉलेज मुरादाबाद एवं विनय कुमार गर्ग उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत को मतदान उपरांत विजयी घोषित किया गया। फुपुक्टा प्रतिनिधि पद पर अनिल कुमार साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद एवं सत्यम मिश्रा एन एम एस एन दास कॉलेज बदायूं को मतदान उपरांत विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान , फुपुक्टा के महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार सिंह एवं पूर्व फुपुक्टा अध्यक्ष डॉ घनश्याम सिंह जी ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। फुपुक्टा पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि बरेली कॉलेज में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष रुप से चुनाव संपादित हुए। चुनाव की निष्पक्षता से वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आगामी फुपुक्टा के चुनाव बरेली कॉलेज में ही संपादित कराने के लिए आश्वासन दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर अनुराग मोहन ने सभी का आभार व्यक्त किया। चुनाव के दौरान चार अन्य चुनाव अधिकारी डॉ राजीव देवरी जौहरी वर्धमान कॉलेज बिजनौर डॉक्टर मोहम्मद सलीम खान जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर, प्रोफेसर विनोद कुमार पांडे ,के जी के कॉलेज मुरादाबाद एवं डॉ आशीष कुमार सक्सेना एन एम एस एन दास कॉलेज बदायूं उपस्थित रहे और अपना पूर्ण सहयोग दिया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह जी ने अपने महाविद्यालय में पधारे सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।