उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में जीएसटी छापे पर आक्रोश, व्यापारियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

बदायूँ । उद्योग व्यापार मण्डल की विराट सभा वैभव लॉन में हुई। जिसमे प्रमुख रूप से जी०एस०टी० सम्बन्धी व्यवहारिक समस्यायें अनाधिकृत छापे की समस्या तथा बाजार मे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ जैसे ज्वलन्त मुद्दो पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिसकी अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार धींगड़ा ने की। सभा को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र कुमार धींगड़ा ने कहा कि जी०एस०टी० के दरे संकथित कर जी०एस०टी० की एक दर शासन को निश्चित करना चाहिए । दरो मे वर्गीकरण होने से व्यापारी भ्रमित होता है जिससे जी०एस०टी० अदा करने के बावजूद व्यापारी डिफाल्टर की लिस्ट में दर्ज किया जाता है । बाजार मे अचानक छापे से व्यापारियों में रोष व्याप्त है । इस तरह से आकस्मिक छापे बर्दाश्त नही किये जायेंगे । अध्यक्ष श्री धींगड़ा जी ने सभी व्यापारियों से अस्थायी अतिक्रमण न करने की अपील की ।
महामंत्री जवाहर रस्तोगी ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि प्रत्येक ट्रेड का व्यापार एक साथ आये । व्यापार मण्डल यह मांग करता है कि जी०एस०टी० विभाग व्यापारियों के समूह के साथ जी०एस०टी० के बारे मे जानकारी दे तथा जो कमियां है उसको दूर कराये । आपसी वार्ता एवं प्रशिक्षण से व्यापारियों मे भय के माहौल का समाधान सम्भव है।

सराफा संघ के जिला मंत्री शरद रस्तोगी ने कहा कि जी०एस०टी० एक कर मे लागू किये जाने का प्राविधान होना आवश्यक है । नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स कारपेट एरिया के हिसाब से जो दरे लागू की जा रही है उस शासनादेश जनहित मे जारी करना चाहिए और उसी के अनुसार सुविधा प्रदान की जानी चाहिए जबकि ऐसा नही है क्योंकि बदायूँ क्लास-सी के अन्तर्गत है ।

कोषाध्यक्ष क्षितिज वैश्य कोषाध्यक्ष ने कहा कि खाद्य तेल अगर ब्रांडेड कम्पनी के है और व्यक्तियों के द्वारा उसकी रिटेल की जा रही है फूड एवं ड्रग्स विभाग के द्वारा सैम्पल लिया जाता है तो वह फेल आता है तो उसी ब्रांडेड कम्पनी को दोषी मानते हुए उसी के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए ।
अर्जुन गुप्ता एडवोकेट (जी०एस०टी० आई०टी०) ने सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों का व्यापार 20 लाख से अधिक का है वह अपना जी०एस०टी० नम्बर अवश्य ही एलाट करायें तथा अपने प्रतिष्ठान पर खरीद के बिल अवश्य रखें तथा जी०एस०टी० अधिकारी के आने पर अवश्य प्रस्तुत करें। सभा में धीरेन्द्र यादव, नितिन अग्रवाल, सागर अरोड़ा, सरदार रनजीत सिंह, खैबर भाई, पिन्टू मेंहदीरत्ता, मनीश जुनेजा, अमर वैश्य, सतीश चन्द्र मिश्रा, हरिकृष्ण वर्मा, प्रणवीर रस्तोगी, संतोष शर्मा, सरदार नरेन्द्र सिंह, नारायण नारंग, अरविन्द गुप्ता, सचिन गुप्ता, शान्तनु वैश्य, संजीत गुप्ता, मोहन लाल आदि उपस्थित रहे ।
