बदायूं। युवा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा ने कहा है कि जीएसटी अधिकारियों के अचानक पूरे प्रदेश में छापों से ऐसा लगता है की 1974 से पहले की प्रदेश में अधिकारियों द्वारा इंस्पेक्टर राज की व्यवस्था दुबारा लागू करने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने कहा इस इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने के लिए बहुत से व्यापारी नेताओं ने व्यापारी हित में संघर्ष करते-करते अपनी जान की कुर्बानी दी। तब इंस्पेक्टर राज को देश से समाप्त कर पाया। आज फिर व्यापारी भयभीत है, डर के माहौल में है, लगता है एक बार फिर देश में इंस्पेक्टर राज कायम करने की कोशिश की जा रही है ।सभी ट्रेडों के व्यापारियों को फिर संगठित होने की आवश्यकता है ।जिससे कि इंस्पेक्टर राज की समाप्ति हो सके ।व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इंस्पेक्टर राज को दोबारा बिल्कुल नहीं पनपने दिया जाएगा।