बदायूँ । जागरुकता यात्रा के तहत हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष लवलेश साहू के नेतृत्व में शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर बदायूँ में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।विधालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जय प्रकाश द्विवेदी ने संगठन के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती का ध्यान कर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं मां भारती को नमन किया। तत्पश्चात गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्र चार साहिबजादे के बलिदान के बारे में बताया । 6 वर्षों से लगातार चार साहिबजादे के बलिदान दिवस को बलिदानी वीर बाल दिवस के रूप में संगठन मनाता आ रहा है । बाल दिवस चार साहिबजादे के बलिदान दिवस के दिन मनाया जाए एवं गौरवशाली इतिहास को सभी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए इसी संकल्प को लेते हुए संगठन प्रयासरत रहेगा । ज्ञात हो बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में 17 दिसम्बर से हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूं द्वारा जागरूकता यात्रा की शुरुआत हुई है । कार्यक्रम में जिला मंत्री अमित कश्यप , नगर अध्यक्ष लवलेश साहू एवं विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।