उझानी | भदवार गर्ल्स इण्टर काॅलेज में प्रार्थना सभा में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह के चारो साहिबजादों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के बारे में विद्यालय अध्यक्ष राजन मैंदीरत्ता ने गुरुजी के चारो साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुंझार सिंह, बाबा जौरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार वीर बाल दिवस भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में पूरी तैयारी के साथ मनाया जाएगा।जिसमें उन चारों के बलिदान की गाथाओं को ज्ञानी सोहन सिंह द्वारा व चेतना फेरी निकाली जाएगी व डी॰ आई॰ ओ॰ एस॰ द्वारा निर्देशित भाषण, निबंध, चित्रकला, व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर को विद्यालय में किया जाएगा। दोपहर सत्र में ज्योति नामक छात्रा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को साक्षी राजन मैंदीरत्ता ने कहा हमारे जीवन का लक्ष्य हमारे शरीर में संगीतमय ज्योति के दर्शन करना हैं।इसलिए छात्राओं को समझाने के उद्देश्य से राजन मैंदीरत्ता ने ज्योति के सिर पर पगड़ी पहनाकर व प्रधानाचार्या सुजाता माथुर द्वारा पटका डालकर व बैज लगाकर,तालियां बजाकर व टॉफिया बांट कर ज्योति का जन्मदिन मनाया गया।ज्योति शब्द में पांच अंग्रेजी के अक्षर आते हैं इसलिए सब छात्राओं को 5-5 टॉफिया बांटी गई। यह पांच टाॅफिया लक्ष्य ज्योति तक पहुंचने के 5 गुणों जैसे – करुणा, प्रेम, समर्पण, लगन, उत्साह के प्रतीक के रूप में बाॅटी गई। साथ में श्री कृष्ण भगवान की महिमा में दो लाइन का गीत भी गाया गया जिसके बोल हैं- कृष्ण गीत गा रहा है, क्या याद है वंशी बजा रहा है, क्या याद है। इस अवसर पर सुदर्शन भाटिया,ज्ञानी सोहन सिंह,दीक्षा छाबड़ा,वैशाली वार्ष्णेय,रेनू चावला,नीरू कश्यप,प्रीती शर्मा,विजया शर्मा आदि उपस्थित रहीं।