उझानी । बुधवार की देर सांय जनपद बरेली के सी०बी० गंज निवासी जितेंद्र (25) पुत्र भगवानदास व सुनील (24 ) पुत्र नवाब सिंह ग्राम कट्टिया निवासी बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे वह जैसे ही बाइक द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर ग्राम फकीराबाद के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए । घायलों ने बताया बाइक सवार ने टक्कर मारने के बाद उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया जब शोर-शराबे की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार मोबाइल फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।