बदायू नगर पालिका सीट पर राजनीतिक धमाका,पंजाबी समाज ने दावेदारी ठोकी
पंजाबी समाज सेवा समिति अध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने भाजपा से टिकट मांगा
पंजाबी समाज अपने राजनीतिक हक के लिए हुआ एकजुट
भाजपा और सपा के दावेदारों को लग सकता हे राजनीतिक झटका
पंजाबी समाज संख्या बल में भले कमजोर हो,लेकिन सर्व समाज बहुमत में पड़ सकता है भारी
पहले भी पंजाबी समाज से इस सीट से जोगेंद्र सिंह अनेजा रह चुके हे चेयरमैन
बदायूं । शहर की नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव नजदीक आते ही राजनीति की विसात पर खेल शुरू हो चुका है।
इस जनपद में दूसरो को धन,वोट,बल से चुनाव लड़ाने और जिताने वाला पंजाबी समाज आजादी के बाद दूसरी बार अपने राजनीतिक हक के लिए एकजुट होकर सामने आया है। पंजाबी समाज ने पंजाबी समाज सेवा समिति के वर्षो से निर्वरोध अध्यक्ष नरेंद्र दुआ पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी है। उन्होंने कल पंजाबी समाज के साथ भाजपा कार्यालय जाकर चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट को भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता को अपना आवेदन सौंपा।
उनके भाजपा से दावेदारी करने से भाजपा और सपा के दावेदारों को झटका लगना माना जा रहा है। वह एक मजबूत दावेदार माने जा रहे है।
स्थानीय निकाय के आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही यहां के पंजाबी समाज ने शहर को सुन्दर बनाने व विकसित करने हेतु अपने समिति अध्यक्ष, नरेन्द्र दुआ को भा०ज०पा० की ओर से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने हेतु जिलाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी को अनुरोध पत्र दिया।
पंजाबी समाज सेवा समिति व उसके युवा प्रकोष्ठ की एक बैठक होटल कन्ट्रीइन में समिति अध्यक्ष नरेन्द्र दुआ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ कि बदायूँ शहर को सुन्दर व विकसित करने हेतु भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष से अनुरोध किया जाये कि पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र दुआ जोकि विगत 14 वर्षों से पंजाबी समाज के निर्विरोध अध्यक्ष रहते आये हैं व किसी जनप्रतिनिधि पद पर न रहते हुए उनके निःस्वार्थ कुशल नेतृत्व में समिति द्वारा शहर में सुन्दरता व विकास के कई प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक नारंग ने श्री दुआ को भा०ज०पा० से प्रत्याशी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
बैठक में समिति महासचिव श्री जगजीत वोहरा ने कहा कि यदि भा०जा०पा० नरेन्द्र दुआ जी को प्रत्याशी के रूप में टिकट देती है तो श्री दुआ के निःस्वार्थ रूपये पहले से किये गये सामाजिक कार्यों को देखते हुए यहां की जनता उन्हें निश्चित रूप से सेवा का मौका देगी।
समिति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री विकास आजूजा ने कहा कि वर्तमान में यदि शहर को सुन्दर बनाना है व विकसित करना है तो नरेन्द्र दुआ जी से अच्छा प्रत्याशी भा०ज०पा० को मिलना मुश्किल है।
इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी ने अपने हस्ताक्षरों सहित एक अनुरोध पत्र श्री राजीव कुमार गुप्ता भा०ज०पा० अध्यक्ष के नाम श्री दुआ को प्रत्याशी बनाये जाने हेतु प्रेषित किया है।
बैठक के अन्त में नरेन्द्र दुआ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जैसा कि विदित है कि हमारी संस्था एक सामाजिक (रजि0) संस्था है इससे पूर्व में भी हमारी संस्था द्वारा शहर में कई प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं, जैसे शहर में हमारे द्वारा उपलब्ध एक मात्र स्वर्ग वाहन (शव ले जाने वाली गाड़ी) का संचालन, शहर में एक मात्र गुक्ति धाम का जीर्णोद्धार, सौन्दर्यकरण एवं उसका संचालन, मुक्तिधाम परिसर में व रोडवेज परिसर में रेलवे स्टेशन परिसर व शिव मंदिर गांधी ग्राउण्ड में, केन्द्रीय कारागार पर शीतल जल प्याऊ की स्थापना व संचालन एवं निर्धन बच्चों की फीस, यूनीफार्म, किताबें निःशुल्क, जेल में कैदियों के ज्ञान वृद्धि हेतु एल०ई०डी० मॅट, रेलवे स्टेशन पर विकलांगों की सहायता हेतु दो विकलांग कुर्सी, मुक्ति धाम में सी०सी० टी०वी० कैमरे, पंजाबी चौक में सी०सी० टी०वी० कैमरे, दिव्यांग बच्चों के स्कूल में शौचालय एवं स्नानघर का जीर्णोद्वार व सर्दियों में नहाने हेतु गरम जल, गीजर की व्यवस्था इत्यादि शहिद भगत
आपसे विनम्र अनुरोध करना है कि उपरोक्त जो भी प्रोजेक्ट स्थापित किये गये हैं या संचालित किये गये हैं वह सभी हमारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्रपाल दुआ पुत्र स्व काशीराम दुआ के कुशल नेतृत्व में किये जा रहे हैं चूंकि नरेन्द्रपाल दुआ की व्यक्तिगत अभिरूचि सामाजिक कार्यों में अत्याधिक होने के कारण हम चाहते है कि शहर के विकास व सौंदर्यकरण हेतु श्री नरेन्द्रपाल दुआ को उ०प्र० नगर निकाय चुनाव-2022 में चेयरमेन पद हेतु मा०ज०पा० की ओर से प्रत्याशी बनाया जाये ताकि उनके कुशन नेतृत्व में शहर का विकास व सौंदर्यकरण हो सके।