मदर एथीना स्कूल में आज राष्टंीय जेन्डर भेदभाव के विराेध में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आज विद्यालय में पाँच प्रमुख बालक एवं पाँच प्रमुख बालिकाओं का चयन शासन द्वारा प्रदŸा ग्रीन कार्ड एवं रेड कार्ड हेतु किया गया। इसके साथ ही एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कि समाज कल्याण विभाग की जिला को-आॅर्डिनेटर श्रीमती महिला छवि वैश्य को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन विभाग में कार्यरत श्रीमान दुर्वेश जी को भी आमंत्रित किया गया था। सभा के अंतर्गत श्रीमती छवि वैश्य जी ने विद्यार्थियों को लिंग भेद से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की साथ ही छात्राें को यह शपथ दिलाई गई कि वे सदैव स्त्रियों का सम्मान एवं संरक्षण का भाव रखते हुए समाज में उन्हें भय एवं तनावमुक्त वातावरण प्रदान करने में सहयोग करेंगें। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि आज भी पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की अशिक्षा के कारण उनका शोषण समाज में किया जा रहा है अतएव हम अपने विद्यार्थियों को इस उद्देश्य के हित जागरूक करते है कि वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों हेतु प्रयासरत रहें ताकि हमारा देश संसार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके।