बदायू। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नर्सरी से सेकंड तक के छात्र-छात्राओं ने शहर के जोगीपुरा स्थित गुरुद्वारे का भ्रमण किया, यह भ्रमण सर्वधर्म समभाव के आधार पर कराया गया जहां सभी बच्चों को गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि जी ने गुरु की महिमा के बारे मे बताया , सभी बच्चों की बुद्धि तथा सेहत के लिए अरदास लगवाई गई वाहेगुरु का सिमरन कराया गया बच्चों को कड़ाह, प्रसाद दिया तथा गुरु ग्रंथ साहिब का स्मरण कराया गया, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन तथा खालसा पंथ के बारे में बताया, उन्हें बताया गुरु गोविंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए पंच प्यारे को चुना था तथा खालसा पंथ की स्थापना की थीl उक्त कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि भारत एक सर्वधर्म समभाव देश है , इसी आधार पर छात्र/ छात्राओं को खालसा पंथ के बारे में बताया गया तथा गुरुद्वारे का भ्रमण कराया गया l