बदायूं। कांग्रेस के चल रहे किसान चौपाल का आयोजन 17 फरवरी को दातागंज के गंगोला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह, कार्यक्रम का आयोजन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी ने तैयारियों को लेकर जायजा लिया एवम ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर ग्रामीणों एवम किसानों से किसान चौपाल को सफल बनाने का आग्रह किया दातागंज के गंगोला पर सोमवार को तीनों कानूनों के विरोध में तहसील स्तर पर जय जवान जय किसान कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी किसान चौपाल कार्यक्रम को लेकर काफी सरगर्मी है इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित संभावित है जिसमे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम विधायक अजय कुमार लल्लू राष्ट्रीय स्तर के नेताओ की उपस्थिति भी संभावित है ।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह, आयोजक आतिफ खान जख्मी ने कई जगह किसान चौपाल लगाकर किसानों का समर्थन दिए जाने की बात कही। जिला महासचिव फहीम अहमद ने आगामी किसान चौपाल कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह से पार्टी के हाईकमान द्वारा दिया गया आदेश का पालन हो इस बात का सभी कार्यकर्ता विशेष ध्यान रखें। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के पक्ष में रही है और किसान हितेषी रही है।