पुलिस ने तीन युवको को चाकू,रस्सी समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Image 2021-02-14 at 3.45.13 PM

उझानी।अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने बीती रात मानकपुर जाने वाले मार्ग पर पेड़ की आड़ में खड़े तीन संदिग्ध युवको को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।पुलिस ने युवको के कब्जे से चाकू,रस्सी भी बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवको को जेल भेजा है।

शनिवार की रात एसआई जितेंद्र सक्सेना हमराह कांस्टेबिल धर्मेंद्र,कांस्टेबिल कुशकांत,कांस्टेबिल अंकित यादव गश्त पर थे।गश्त के दौरान वह जैसे ही मानकपुर को जाने वाले रास्ते पर पीपल के पेड़ के नीचे बने ट्यूबबैल के समीप पहुंचे तो उन्हें वहां तीन युवक संदिगधावस्था में खड़े मिले।तीनों युवक पुलिस को देख भागने लगे तो पुलिस टीम ने दौड़कर तीनों युवको को पकड़ लिया और थाने ले आयी।पकड़े गए युवको ने पूछताछ में अपना नाम बब्लू उर्फ रंजीत पुत्र मैदान सिंह यादव निवासी ग्राम कोठा थाना अलापुर बदायूं,दूसरे युवक ने अपना नाम शंकरलाल पुत्र टिकूराम निवासी ग्राम भोजपुर थाना कादरचौक बदायूँ व तीसरे युवक ने अपना नाम इकलाश पुत्र नवीउल्ला खान नि0वार्ड नं0 04 कस्बा व थाना उसहैत बताया।पुलिस ने पकड़े गये युवको के कब्जे से एक-एक अदद चाकू (छुरा) व एक सरिया,सात मीटर रस्सी बरामद की है।पुलिस ने पकड़े गए तीनो युवको के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा है।