बदायूं। ब्लॉक सालारपुर में वुमेन एंड चाइल्ड वेलफेएर सोसाइटी के तत्वावधान मे एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया है/ जिसमे ज़िला अध्यक्ष ज्योति वर्मा के नेतृत्व में एक रैली भी निकाली गयी/ जिसमे बेटी बचाओ बेटी पदायो के साथ साथ महिलाओं को उनको अधिकारों तथा सुविधायो की जानकारी वहाँ की महिलाओं तथा बच्चों को ज्योति वर्मा ने दी/ उन्होने महिलायो और बच्चों को कई हेल्प लाइन नंबर की जानकारी भी दी /जिसकी जानकारी वहां के लोगों को नहीं थी/ वहां पर उन्होने लोगो से सीधा संबाद स्थापित किया /
इस मौके पर नगर अध्यक्ष संध्या साहू, पूर्णिमा सक्सेना, ममता सक्सेना, सोनी सक्सेना, ऋतु कश्यप, राखी मौर्य,प्रवेश मौर्य, सविता आनंद, सुनीता साहू,विनीता साहू, पूनम वर्मा, तथा मीडिया प्रभारी प्रशांत सक्सेना आदि लोग उपस्थित थे/