बदायूं : प्रांतीय आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर विजय दिवस के रूप में बनाया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि 1971के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर विजय को याद करने के लिए प्रतिवर्ष 16 दिसम्बर के रूप में विजय दिवस मनाया जाता है। 13 दिनों तक चले 1971 के इस युद्ध में 16 दिसम्बर को पाकिस्तन को आत्मसमर्पण करना पड़ा था। युद्ध की समाप्ति के बाद विजय दिवस की आधिकारिक घोषणा की गयी। प्रत्येक भारतीय के लिए 16 दिसम्बर का दिन ऐतेहासिक और दिलो में उमंग भरने वाला दिन है। विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों हम सब याद करे और उन्हें श्रद्धसुमन अर्पित करें। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि इस वर्ष हम विजय दिवस की 49वीं जयंती मन रहे है तथा इसके उपरान्त इसकी 50वीं जयंती प्रारम्भ हो जायेगी। इस अवसर पर संचालन किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव सिंह राठौर ने किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बाबू चौधरी, फरहान हुसेन, शहर सेवादल अध्यक्ष हरीश कश्यप, धर्मवीर सिंह, सुरेश राठौर, आतिफ खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे