दूल्हा बेसब्री से दुल्हन का करता रहा इंतजार , दुल्हन ने किया ऐसा काम
लखनऊ। मऊ में दूल्हा अपनी शादी को लेकर बेहद खुश लेकिन उसकी यह खुशी कुछ देर ही टिक सकी. मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां बीती 7 फरवरी को राजस्थान से बारात आई थी. खुशियों के इस माहौल में हड़कंप तब मच गया, जब घर से दुल्हन अचानक गायब हो गई. दरअसल, दुल्हन शौच की बात कर घर से निकली थी. लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई, तो घरवाले उसे खोजने निकले. लेकिन वह नहीं मिली. बाद में पता चला कि वह गांव के ही एक शख्स के साथ भाग गई है. शख्स अहमदाबाद में रहता है और वह दो बच्चों का पिता भी है. इतना ही नहीं घर से भागते वक्त दुल्हन शादी के लिए रखे गहने और पचास हजार रुपये भी साथ ले गई. वहां दूल्हा बेसब्री से दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन जब दुल्हन नहीं मिली तो दूल्हा बिन दुल्हन लिए ही अपनी बारात लेकर लौट गया.
लड़की के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
एक राष्ट्रीय अखबार के मुताबिक इस घटना के बाद युवती के परिवार वालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है. पिता ने बताया कि उनकी बेटी जिस शख्स के साथ भागी है, वह दो बच्चों का पिता है. वहीं, शादी वाले दिन दुल्हन का इस तरह घर से भाग जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ था.
