खेत में गेहूं की भराई कर रहे किसान को लाठी-डन्डों से पीटकर किया लहूलुहान
उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में खेत में गेहूं की भराई करते समय किसान की पड़ोस के खेत वाले युवक से मामूली कहासुनी हो गई।मामूली कहासुनी के बाद पड़ोस के खेत स्वामी ने किसान को लाठी-ड्न्डो से निर्ममतापूर्वक पीटकर लहू-लुहान कर दिया।परिजनों ने लहुलुहान किसान को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां किसान की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
शुक्रवार की सुवह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौवत नगला निवासी मनीराम (40) पुत्र भीम मौर्य ने बताया कि वह अपने खेत में गेहूं की भराई पाइप द्वारा कर रहा था तभी उसके पड़ोस के खेत स्वामी प्रेमपाल पुत्र रामसहाय पानी के पाइप के पीछे उससे गाली-गलौच करने लगा जब उसने गालियों का विरोध किया तो प्रेमपाल ने उसे लाठी-डन्डो से बुरी तरह पीटा जिससे उसका सिर फट गया और उसके लाठी-डन्डो से मारने की वजह से उसके गुम चोटें भी आयी हैं।परिजनों ने जब मनीराम को लहुलुहान देखा तो उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।घायल मनीराम ने गांव के ही प्रेमपाल के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।
