चोर ने मकान का ताला तोड़ लाखों रुपये के आभूषण,नकदी व राइफल चुराई

उझानी।नगर के एक मौहल्ले में बीती रात अज्ञात चोर ने प्रॉपर्टी डीलर के बन्द मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी,सोने,चाँदी के आभूषण व लाइसेंसी राइफल चोर चुरा ले गए।परिजनों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने चोरी की पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के पहुंचे और घटना के बारे में अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया।

बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसौली निवासी रामेंद्र प्रजापति पुत्र लटूरी प्रसाद प्रजापति ने नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज आशाराम मिल कंपाउंड में अपना मकान बनाकर रह रहे है।रामेन्द्र प्रापर्टी डीलर का काम करते है वह सोमवार को अपने गांव सिरसौली में एक सगाई में परिजनों के साथ गए थे।मकान बन्द पाकर मौका देख चोर ने बीती रात्रि मकान के मैन दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गया।घर में घुसकर कमरे समेत घर के लगभग 6 तालो को तोडकर सेफ अलमारी में रखे चार सौ ग्राम सोने व डेढ किलो चांदी के कीमती आभूषणों व पचास हजार की नकदी समेत एक लाइसेंसी राइफल 315 बोर व फुल पेटी जिन्दा कारतूस चोर चुरा ले गए।सुबह जाग होने पर पडोसी ने जब रामेंद्र के घर के मैन दरवाजे का ताला टूटा देखा तो रामेंद्र को फोन पर मकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी।जानकारी होने पर उन्होने आकर देखा तो कमरे व सेफ के ताले टूटे देख कर उसमें रखे कीमती आभूषण नकदी व लाईसेंसी 315 बोर की राईफल व फुल पेटी 315 बोर के फुल जिंदा कारतूसों को को नदारत देख चोरी हो जाने की बात मालूम हुई।घर में चोरी हुई देख रामेंद्र के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और उन्होंने चोरी की कोतवाली पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी।रामेंद्र प्रजापति ने बताया कि उनके घर से अज्ञात चोर करीब 20 लाख रूपये की संपति चुरा ले गया।पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि रामेंद्र ने अभी कोई तहरीर नही दी है वही अपने कीमती आभूषणों नकदी को लेकर लगातार व्यान बदल रहा है। जो जांच का विषय है मामलें की जांच की जा रही है वही चोरों को पकडने को क्षेत्राधिकारी संजय सिंह रेडडी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर चोर की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सेफ अलमारी आदि से फिंगर प्रिन्ट के नमूने लिए है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आला एसपी सिटी प्रवीन सिह चैहान, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह रेड्डी, प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिह उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदौरिया ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया।