तेज गति से कराएं कार्य: डीएम

IMG_3960


बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी के साथ लालपुल स्थित तिराहे का निरीक्षण किया। पिछले दिनों से यहां से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कराए जा रहे कार्याें को तेज गति कराया जाए, हाईमास्क लाइट लगाई जाए, मलबे को उठवाकर जगह साफ-सुथरी की जाए। बिजली के ट्रास्फार्मर एवं खंभे व बाॅक्स शिफ्ट किए जाएं। कही भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।