बदायूं। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास महाविद्यालय में बी ए,बी एस सी,बी कॉम,बी बी ए के प्रथम सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं जो एनसीसी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह शीघ्र अति शीघ्र अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके फार्म महाविद्यालय में जमा कर दें।साथ ही 27 सितम्बर को अभ्यर्थियों को एक पूर्व लिखित परीक्षा से गुजरना होगा,जिसमे सफल होने के पश्चात् ही उन्हें 30 सितम्बर को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। तदोपरांत शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने को मौका दिया जाएगा।भर्ती परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 7:30 बजे अपने समस्त प्रपत्रों के साथ महाविद्यालय आना होगा। जानकारी एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ संतोष कुमार सिंह ने दी।