बिजली के खंभे पर आए करंट से दो गौवंश की मौत
बदायूं। शहर में काली सड़क नैना स्वीट्स के सामने एक बिजली के खंभे पर आए करंट से दो गौवंश की मौत हो गई। मीरा जी की चौकी इंचार्ज छोटे लाल द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना देने पर भी डेढ़ घंटे तक नहीं आया कोई पशु चिकित्सक। मजबूरी में पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा, कौशल गुप्ता और पुलिस ने jcb बुला के कराया अंतिम संस्कार। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने विद्युत विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ थाने में दी तहरीर।
