ताई ने पांच वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट

09_02_2021-murder_by_thortlled_21351648_171257852

फर्रुखाबाद। बिस्तर पर शौंच करने पर ताई ने पांच वर्षीय बालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद महिला ने पिता के सहयोग से बालक का शव कंपिल थाना क्षेत्र में जंगल में दफना दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बालक का शव बरामद कर लिया। मंगलवार पिता-पुत्री को जेल भेज दिया गया।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू फौजी कालोनी में नरेंद्र सिंह के किराए के मकान में रह रहे शैलेंद्र सिंह राठौर ने सोमवार रात पांच वर्षीय भतीजे यश के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शक के आधार पर शैलेंद्र की पत्नी नीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने राजफाश करते हुए बताया कि बिस्तर पर शौंच करने पर ताई नीरज ने पीट-पीटकर यश की हत्या कर दी। इसके बाद नीरज बैग से शव लेकर अपने मायके कंपिल थाना क्षेत्र के गांव जिजौटा बुजुर्ग पहुंची। वहां पर नीरज ने अपने पिता रामबहादुर के सहयोग से वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। एसपी ने बताया कि नीरज और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की निशानदेही पर गड्ढे से बालक का शव बरामद कर लिया गया। इस दौरान सीओ सिटी राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल मौजूद रहे।