बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा शाहजादनगर के निकट जक्शन सोलर प्लान्ट में लिमिटेड कंपनी की ओर से तैयार किए जा रहे सोलर प्लांट से बीती आठ जनवरी की रात कुछ चोर यहां से कुछ सोलर प्लेटों को चुराकर ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने दो दिन बाद इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बीती शुक्रवार की रात पुलिस ने सोलर की दो प्लेटों के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल डीके गुप्ता ने बताया कि सोलर प्लांट पर सुपरवाइजर के पद पर तैनात अरुण यादव पुत्र नेत्रपाल ने आठ जनवरी को सूचना दी कि गांव खेड़ा शाहजादनगर में तैयार हो रहे सोलर प्लांट से चोर कुछ प्लेटों को चुराकर ले गए। चोरी वाली रात यहां तैनात गनमैनों ने चोरों पर हवाई फायर भी किया। जिसकी जवाबी में चारो तरफ से फायरिंग होने लगी। बीती रात एसआई कृपाल सिंह फोर्स के साथ चोरों की तलाश में जुटे हुए थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि चोरी की दो सोलर प्लेटों के साथ अभियुक्त राहुल पुत्र हरीसिंह निवासी ग्राम खेड़ा पूर्वी को लोगों ने देखा है। तभी पुलिस ने उसके यहां झापा मारकर चोरी की प्लेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पुलिस ने चोर राहुल को जेल भेजा है।