उझानी में नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
उझानी।शुक्रवार को नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर के कई वार्डो व सार्वजनिक स्थानों पर कलाकारो द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्धारा लोगों को जागरूक किया।नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने दिखाया कि खुले में शौच को न जायें,शौचालय में ही जायें।कूड़ा इधर-उधर फेंकने के बजाय कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और गली-मौहल्ले में गन्दगी न करें और न ही दूसरे लोगों को गंदगी करने दें।

स्वच्छता जागरूकता के तहत नगर में कोतवाली के पास,बरी बाईपास व अन्य कई वार्डों में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति नगरवासियो को जागरूक किया।नुक्कड़ नाटक देखने को लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो ग्ई।
