कुष्ठ रोग की पहचान और उसके निदान की जानकारी दी

WhatsApp Image 2021-02-05 at 5.16.07 PM

वजीरगंज। सय्यद शाहब अली मेमोरियल इंटर कॉलेज  सैदपुर मे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे 15दिवसीय  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान हेतु स्कूल मे कुष्ठ रोग से सम्बंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया।पी एम डब्ल्यू नवाब मियाँ ने गोष्ठी मे उपस्थित स्टॉफ और छात्र एवम छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। कुष्ठ रोग की पहचान और उसके निदान के विषय मे जानकारी दी गई यह अभियान महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य समाज मे छिपे हुये कुष्ठ रोगियों का निदान करना है जिससे हमारा समाज कुष्ठ मुक्त हो सके।इस मौके  प्रिंसिपल दाऊद खाँ,विपिन पाल, का विशेष सहयोग रहा।