उझानी।शुक्रवार को गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के तत्वाधान में चल रहे लाला रामेश्वर प्रसाद वाष्णेय मेमोरियल उझानी प्रीमियर लीग 2021 का सीजन 8 के दसवें दिन का मैच सिंह इज़ किंग अमित प्रताप सिंह की टीम और उझानी पैंथर नंदन गुप्ता की टीम के बीच क्वालीफाई मैच के रूप में खेला गया।टॉस जीतकर सिंह इज़ किंग ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उझानी पैंथर ने पहले खेलते हुए 146 रन का स्कोर बनाया जिसमें सर्वाधिक राहुल चोपड़ा ने 67 रन का स्कोर बनाया।सिंह इज किंग की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट गगन महेश्वरी ने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर 3 रन दिए
इसके जवाब में सिंह इज किंग जब बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरू में ही 3 विकेट झटक गए लेकिन राहुल तोमर 52 रन,खुशनूर 40 रन और निशांत कुशवाहा ने 31 रनों का योगदान देते हुए 18 ओवरों में ही 5 विकेट रहते हुए इस मैच को जीत लिया।पूर्व ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त कर इस मैच को प्रारंभ कराया।मैन ऑफ द मैच राहुल तोमर को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।मैच के एम्पायरिंग विजय सक्सेना और अब्बास खान ने की जबकि कमेंट्री कौशल शर्मा व माजिद अल्वी ने की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय,ब्रज क्षेत्र मंत्री राजीव कुमार गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य,जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया,जिला महामंत्री अरुण प्रकाश,राजन मेंदीरत्ता,प्रवीन शर्मा,शिव कुमार गुप्ता,प्रताप सिंह,कुलदीप शर्मा,अजीम अंसारी,जान मोहम्मद इत्यादि का योगदान रहा।