आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 500 पदों पर होगी भर्ती

5

अलीगढ़। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती का इंतजार कर रही अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने अब सूबे में भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। ऐसे में अलीगढ़ जिले में भी करीब 500 पदों पर भर्ती होनी है। विभागीय अफसरों ने इसकी तैयारी कर ली है। पिछले काफी समय से इस आदेश का इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में जिले में भी अच्छी संख्या में रोजगार मिलेगा।

गायब चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवा समाप्त होगी 

जिले में कुल 3045 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। हर केंद्र पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एक सहायिका की तैनाती होती है। इनकी जिम्मेदारी नौनिहालों की देखभाल के साथ ही शुरुआत शिक्षा देना होता है। जिले में पिछले काफी समय से इन दोनों के मिलकार करीब 500 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके साथ ही लंबे समय से गायब चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवा भी समाप्त होनी है। ऐसे में पिछले कई महीनों से नई भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन चयन प्रक्रिया का प्रारूप बदल जाने के कारण भर्ती नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब नया प्रारूप बन गया है। एेसे में शासन की ओर से भर्ती का आदेश जारी कर दिया गया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान की ओर से नये चयन प्रक्रिया के संबंध में जारी शासनादेश के मुताबिक सभी जिलों में डीएम की देखरेख में गठित चयन समिति इन दोनों पदों पर भर्ती करेगी।अभ्यर्थियों की आय सीमा बढ़ी

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार के मुताबिक शासन की ओर जारी आदेश में अभ्यर्थियों के लिए आय सीमा का नये सिरे से निर्धारण किया गया है। वहीं डीएम की देखरेख में गठित होने वाली चयन समिति में जिले में तैनात महिला अधिकारी इसमें सदस्य रहेंगी। पहले की व्यवस्था में महिला अधिकारी सदस्य नहीं होती थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी सदस्य के पद पर रखा गया है।