सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

DCN_0214


बदायूँ । 
जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत विकास खण्डों में तैनात पटल सहायक/लेखाकारों द्वारा आवासों को कठिन परिश्रम, निष्ठा एवं कुशलता के साथ पूर्ण कराया गया है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न आवासीय योजनाओं के अन्तर्गत विगत वर्षों से अब तक स्वीकृत/पूर्ण किये गये आवासों का मास्टर रजिस्टर भी तैयार किया गया है। इसके लिए विकास भवन स्थित सभाकक्ष में कुशलता पूर्वक कार्य सम्पन्न किये जाने हेतु विकास खण्ड वजीरगंज में तैनात मुजाहिद आफाक सिद्दीकी, सहसवान से सुशील कुमार सक्सेना, दहगवा से सैययद अजहर इकबाल समरेर के रवि कुमार सक्सेना, कादरचैक के राजीव कुमार सक्सेना एव जगत के सर्वेश कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व परियोजना निदेशक अनिल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीआरडीए के सहायक संख्याधिकारी ऋषि कुमार, कम्प्यूटर प्रोग्रामर राजेश श्रीवास्तव एवं आशुलिपिक मोहनराम उपस्थित रहे।