अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक एसएस ग्रीन में हुई
उझानी।गुरुवार को नगर के अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक एसएस ग्रीन में आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से नगर के प्रमुख व्यवसायी प्रदीप गोयल को परिषद की उझानी शाखा का नगर अध्यक्ष व नगर पालिका सभासद सत्येन्द्र कुमार गुप्ता को महामन्त्री मनोनीत किया गया साथ ही पूरी कमेटी का शीघ्र गठन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष के.बी. गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की सभी उपजातियों को एक बैनर तले आने की आवश्यकता है तभी हम लोग समाज को एक नई दिशा देने के साथ मजबूत कर पाएंगे।

समाज के वरिष्ठ ज्वाला प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज की परिस्थिति को देखते हुए समाज में एकजुटता बहुत आवश्यक है।
वहीं रजनीश गुप्ता ने समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में अपनी बात कहते हुए कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा को सिर्फ व्यवसाय तक रखा जाये और समाज को मजबूत बनाने की दिशा में एकजुट रहें तभी वैश्य वर्ग को मजबूती मिलेगी।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय,संरक्षक विष्णु देव चांडक,जिला महामंत्री पुष्पेंद्र वार्ष्णेय,जिला कोषाध्यक्ष नितिन माहेश्वरी,जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता,युवा कमेटी से शुभम अग्रवाल,संजीव आजाद,राकेश राठौर,मोहित माहेश्वरी,कमलेश कुमार वार्ष्णेय,डॉ. ब्रजेंद्र वार्ष्णेय, विश्वनाथ माहौर,रमेश बंसल, प्रशांत गुप्ता सहित वैश्य समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
