बदायूं। शासन के मंशानुरूप थाना दिवस समाधान दिवस में आए हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार भटकना न पड़े। शिकायत निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी शनिवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने आयोजित थाना समाधान दिवस थाना बिनावर एवं कुंवरगांव में फरियादियों की समस्याओं को सुना। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का समयावधि के अंदर निस्तारण किया जाए। फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि चकमार्गो पर कहीं अतिक्रमण की शिकायत आती है तो पुलिस/राजस्व की टीम द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन कर चकमार्ग खाली कराये और अतिक्रमण कारी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाए। फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा डीएम, एसएसपी ने कावड़ यात्रा रूट का स्थलीय भ्रमण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान कांवरियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी समय व मुस्तैदी से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने ना आने पाए। डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को को निर्देश दिए कि डिवाइडर के बीच मजबूत बैरिकेडिंग कराएं जिससे यात्री दूसरे ओर न जाने पाए।