माटीकला के कामगार अपने कार्य का करें विस्तार : अध्यक्ष

बदायूं। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग/माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज व अन्य अधिकारियों व माटी कला कामगारों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने प्रजापति समाज की शिकायतें सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए। बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ ने निर्देश दिए कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
बैठक में जिला माटीकला एवं ग्राम उद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद में कुल 257 माटीकला के कामगार हैं जिनमें से 50 कामगारों को तालाबों के पट्टे कराए जा चुके हैं। अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह संख्या बहुत कम है। बैठक के बाद इसे बढ़ाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि माटीकला प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिलों में इससे जुड़े लोगों के लिए क्या व्यवस्थाएं हैं इसी को परखने के लिए मुझे यहां भेजा गया है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माटीकला के कामगारों की प्रत्येक तहसील में समिति बनाई जाए। उन्होंने पूछा कि इस कला के कितने लोगों को लोन दिया गया है तो अवगत कराया गया की माटी कला से जुड़े हुए 7 कामगारों को लोन दिया गया है। उन्होंने माटी कला के कामगारों से बात करते हुए कहा कि अपने उत्पादों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करें और इन्हें ऑनलाइन सेल करने की भी व्यवस्था बनाएं, जिससे दूरदराज से भी आपके उत्पादों को खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुल्लड़ या मटका आदि बनाने तक ही अपने काम को सीमित ना रखें, बल्कि अन्य जनपदों की तरह मिट्टी की वॉल क्लॉक मिट्टी के फूल, केतली, पक्षी, बर्तन आदि जैसे खूबसूरत उत्पादों को भी बनाएं, जिससे माटीकला के कार्य दूर-दराज तक सराहना हो एवं इसकी खरीदारी हो सके। अपने उत्पादों को दलालों की बजाए स्वयं बेचने का प्रयास करें, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। मन लगाकर व रूचि लेकर कार्य करें, अपने उत्पादों पर साज सज्जा के लिए डिजाइन तैयार कराएं। ऐसा देखने में आया है कि अन्य जनपद जहां मिट्टी के विभिन्न प्रकार के सुंदर आकर्षक उत्पाद बनाए जा रहे हैं वहां इन उत्पादों की पूर्ति भी नहीं हो पा रही है। उत्पादों को ऑनलाइन सेल करना सीखें, एक्टिव हां। परंपरागत तरीके से कार्य को न करके अपने अपने कार्य को टेक्निक के साथ करें। अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सब के विश्वास पर कार्य करने की नीति पर कार्य कर रही है। सीडीओ ने अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। माटीकला के कामगारों को ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल करने के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी, साथ ही सभी तहसीलों में माटी कला के कामगारों की समितियां भी गठित कराई जाएंगी।
