बिल्सी। तहसील सभागार में आज माह के पहले मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह और एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान क्षेत्र घंघोसी निवासी सुखवेंद्र सिंह ने वोट न बनाने की शिकायत की। रुदैना घंघोसी के हरपाल सिंह जाति प्रमाण न बनाने समेत क्षेत्र के 28 लोगों ने अपनी-अपनी शिकायत की। जिसमें से मात्र दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए एसडीएम ने समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। ज्यादातर शिकायतें बिजली विभाग, विकास, सप्लाई एवं चकबंदी विभाग से जुड़ी थी। इश मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह, पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार चौधरी, खंड शिक्षाधिकारी अंबियापुर राशिद अनवर सिद्दीकी, एसडीओ केके गंगवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यतीश कुमार, कोतवाल डीके गुप्ता, रामवीर सिंह, डिप्टी सीवीओ डा.मुन्ना लाल यादव, निशांत वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।