दुकान के ताले की चाबी मिलाकर हजार रुपये चोरी,थाने में दी तहरीर

download

उझानी।नगर के मौहल्ले में रहने वाले हाइवे पर फुटकर गल्ला खरीद कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।बीती रात चोरों ने दुकान के तालों की चावी मिलाकर दुकान में रखी हजारों रूपये की नकदी चुराकर ताले दुबारा लगा दिया।पीड़ित ने दुकान में हुई चोरी की थाने में तहरीर दी है।

मंगलवार की रात नगर के मौहल्ला गद्दी टोला निवासी अनवार पुत्र बक्स अली ने दुकान में हुई चोरी की थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी ग्राम बरामालदेव रोड पर चूना भटटी के पीछे दुकान है।दुकान पर वह फुटकर गल्ला खरीदकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।सोमवार की सांय वह दुकान बन्द कर अपने घर आ गया जब सुवह वह दुकान खोलने गया तो दुकान खोलकर उसने देखा कि गद्दी के नीचे से 40 हजार रूपये चोरी हो गए।गद्दी के नीचे रुपये न पाकर अनवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।अनवार ने बताया कि चोरो ने तालों में दूसरी चावी लगाकर उसकी दुकान से रूपये चोरी कर दुबारा ताले लगा दिये हैं।अनवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।