अभी चुनाव हो जाएं तो भजपा का सूपड़ा साफ: पवन गुप्ता

बदायूँ । समाजवादी व्यापार सभा के प्रांतीय सचिव पवन कुमार गुप्ता ने बदायूँ के सभी कारोबारियों से निर्भीक होकर मजबूत व्यापार करने का भरोसा दिया । उन्होंने 2022 के सपा सत्ता मिशन को लक्ष्य बताते हुए उन्नत व्यापार को ही समाज व उत्तर प्रदेश का विकास कहा ।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व मुलायम सिंह सरकार के कद्दावर मंत्री स्व. वनबारी सिंह जयंती उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में आए प्रदेश सचिव ने प्रेस को बताया कि भाजपा की झूठ व फरेबी चालों से जनता अब ऊब चुकी है । उन्होंने कहा कि यदि हाल ही में चुनाव करा दिए जाएं तो योगी सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा । उन्होंने सपा सरकार में हमेशा ही बदायूँ विकास को प्राथमिकता में रखे जाने की सुखद नीति को जनकल्याणकारी बताया जबकि आज की सरकार में बदले की राजनीति को बढ़ावा देने की बात कही ।
प्रदेश सचिव ने कहा कि बदायूँ की 60 फीसदी आवादी अब सपा सरकार में ही अपना विकास व सुरक्षा मानने लगी है । यहां का व्यापारी , मजदूर , किसान व शिक्षक आदि सपा सरकार में अधिक सुरक्षित महसूस करता था । उन्होंने भृम फैलाकर सत्ता पाने बाले भाजपा नेताओं से सतर्क रहने में ही भलाई की सलाह दी । उन्होंने बिल्सी के बैटरी व्यापारी के घर हुई लूट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।

You may have missed