बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में केंद्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के सौजन्य से महा वेबीनार के माध्यम से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेद महोत्सव” का आज समापन हो गया। वेद कथा के मुख्य अतिथि श्री एस पी सिंह अमेरिका रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र भाई ने की! विशिष्ट अतिथि डॉ माधव प्रसाद उपाध्याय ऑस्ट्रेलिया से रहे। कार्यक्रम में 14 देशों के 2200 लोग सीधे जुड़े जिन्होंने वेद कथा की अमृत वर्षा का आनंद लिया! गुधनी, बिल्सी के मूल निवासी सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने वेद कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा ” संसार रोगी है , अनेक रोग आज हम सबको जकड़े हुए हैं जिनमें जातिवाद, छुआछूत, भाषावाद, सांप्रदायिकता, अवतारवाद, फलित ज्योतिष, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, मीड़- मसान कबर पूजा , भूत प्रेत शाकिनी डाकिनी की मान्यता, मृतक भोज, भ्रष्टाचार, अनाचार ,दुराचार, आतंकवाद, आदि ! इन सब बीमारियों का इलाज केवल सुविचार है अर्थात सद्ज्ञान , जो वेदों में है। वेद में भगवान हमें समझाते हैं कि हम यदि अपने गृहस्थ में सुख चाहते हैं तो एक अच्छे पिता बनें, अच्छे पति बनें,अच्छे पति और पत्नी मिलकर के अच्छे संतान को बनाते हैं, मां-बाप की इज्जत करें। यदि हम अपनी संस्था और समाज में सुख चाहते हैं तो सबसे प्रीति पूर्वक धर्मानुसार यथा योग्य व्यवहार करें । हमारे बीच मतभेद रहे किंतु मनभेद न रहे । हम सब एक ईश्वर को मानने वाले हों, पुरुषार्थी , दान शील हो, परोपकारी हो, सेवाभावी हो। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय युवक परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल आर्य ने किया। कार्यक्रम में कनाडा, अमेरिका, मॉरीशस, नॉर्वे, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, वर्मा , नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान ,फिजी , दुबई ,सिंगापुर आदि देशों से श्रद्धालु जुड़े।