धारदार हथियार से गोदकर किसान की हत्या

हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में धारदार हथियार से गोदकर एक किसान की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एएसपी पूर्वी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

ग्राम रामपुर मझियारा निवासी रामौतार पत्नी चमेली के साथ रहते थे। उनके बेटे दूसरे मकान में रहते हैं। पत्नी ने बताया कि रविवार की रात वह पुत्र सत्येंद्र के घर सकट की पूजा करने के लिए गई थी और पति घर में अकेले थे। वहां से पूजा करने के बाद देर रात जब वह घर वापस आई तो पति का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शोरगुल सुनकर बेटे व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना बिलग्राम कोतवाली में दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने गांव में पांच लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही हत्या का राजफाश कर दिया जाएगा।

आंख और सिर पर किए गए वार : एएसपी ने बताया कि धारदार या नुकीले हथियार से सिर और आंख पर कई वार किए गए हैं। शरीर पर वार नहीं नजर आ रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed