युवक ने लखनऊ में विधान भवन के सामने खुद को लगाई आग

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधान भवन के सामने सोमवार को हड़कंप मच गया। कन्नौज से पहुंचे एक युवक खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाकर ने आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात यह है कि विधान भवन के बाहर आत्मदाह की घटनाएं रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। बावजूद इसके पुलिसकर्मी इस घटना को नहीं रोक सके दरअसल, मूलरूप से कन्नौज के इंदरगढ़ मुंदारा निवासी रामसरन के बेटे उमाशंकर सोमवार को रोडवेज बस से लखनऊ आए थे। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ल के मुताबिक, चारबाग बस स्टेशन पर उतरने के बाद उमाशंकर पैदल ही विधान भवन की तरफ आया था। उमाशंकर ने जेब में एक बोतल रखी थी, जिसमें पेट्रोल था। विधान भवन के पास आकर उमाशंकर ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उमाशंकर को सिविल अस्पताल ले जाया गया। आग से उमाशंकर 30 फीसद झुलस गए हैं। वहीं, विधान भवन के बाहर लगे सीसी फुटेज में दर्दनाक मंजर कैद हो गया। 

लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप: पीड़ि‍त उमाशंकर ने बताया कि जमीन विवाद में वह भागदौड़ करके परेशान हो चुका हैं। स्थानीय लेखपाल कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हजरतगंज पुलिस यह पता लगा रही है कि उमाशंकर के साथ कोई और भी लखनऊ आया था या नहीं। 

You may have missed