बदायूँ- सड़क सुरक्षा माह में शासन द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, रेंजर लीडर डॉ बबीता यादव एवं डॉ संजीव राठौर के नेतृत्व में शहर के भामाशाह चौक पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। रविवार को प्रातः 10:00 बजे आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्वयंसेवी एकत्र हुए और डॉ बबिता यादव के साथ नारे लिखे तख्तियां लेकर भामाशाह चौक पहुंचे। चौक पर मौजूद यातायात पुलिस की सहायता से बिना हेलमेट पहने चल रहे दो पहिया वाहन चालकों एवं तीन सवारी बैठे दोपहिया वाहनों को रोककर उन्हें यातायात के नियमों को समझाया और हेलमेट पहनने की अपील किया। स्वयंसेवीओं ने चार पहिया वाहनों को रोककर सीट बेल्ट लगाने के लिए निवेदन किया। एनएसएस की स्वयंसेविकाओं एवं रेंजर्स ने भामाशाह चौक पर ड्यूटी दे रहे यातायात कर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कुमारी एकता सक्सेना, कुमारी दीक्षा सक्सेना, प्रशांत कुमार,संजना चौहान, विनीता राठोर, प्रिया आदि स्वयंसेवी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।