बरेली। कोरोना के बड़ते प्रकोप को देखते हुए जन कल्याण फ़ाउंडेशन बरेली टीम की ओर से व प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख़ मसूदी व शहनाज़ ख़ान बरेली ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक फ्री मास्क व सैनिटाईज़र वितरण कैंप का आयोजन गाधी उदधान (कंपनी गार्डन) पार्क में किया और सभी लोगो से सार्वजनिक जगह पर मास्क का प्रयोग करने की अपील की व कोरोना को लेकर लोगो को जागरुक भी किया।इस कैंप में पब्लिक और प्रशासन का भी सहयोग रहा। बरेली के कई समाजसेवी लोगो ने इस कैंप में शामिल होकर कैंप को सफ़ल बनाने में अपना योगदान भी दिया। जन कल्याण फ़ाउंडेशन उन सभी लोगों का हृदय से आभार भी प्रकट करता है। कैंप में शामिल मुख्य रूप से एडवोकेट जे डे ख़ान (वरिष्ठ समाजसेवी) हिबा फ़ूल ख़ान (न्यूज एडीटर) रेखा रानी, मुख़्तार हुसैन, (वरिष्ठ समाजसेवी) सादिक अंसारी (वरिष्ठ समाजसेवी, भावी पार्षद प्रत्याशी) सुधीर कुमार (समाजसेवी) जयपाल सिंह वरिष्ठ समाजसेवी) मौजूद रहे।