अवैध कब्ज़ा हो तो लेखपाल को करें निलंवित: मण्डलायुक्त

बदायूँ। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि उपरैला ग्रामसभा में पांच चारागाह हैं, जिनपर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न हो, उपजिलाधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें, यदि अवैध कब्जा हो तो लेखपाल कुलदीप कुमार का वेतन रोकते हुए निलंवन की कार्यवाही की जाए। उन्होंने गांव में विकास कार्याें का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नए बारातघर में खडंजा लगवाएं एवं साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए एवं पुराने बारातघर से अतिक्रमण हटवाकर मरम्मत कार्य कराया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से खाद्यान वितरण के सम्बंध में जानकारी ली एवं एनआरएलएम के समूहांे के बारे में, समूहों के द्वारा बंटने वाले ड्राई राशन के बारे में जानकारी ली एवं स्कूली बच्चों को बैग भी वितरित किए।
गुरुवार को मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली/जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ विकासखण्ड जगत के अन्तर्गत उपरैला में चैपाल लगाकर खुली बैठक की एवं विकास कार्याें का सत्यापन किया। ग्रामीणों की सुमस्याएं सुनकर उनको निस्तारित कराया, कुछ शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया।
उन्होंने ग्रामीणों से शौचालय का प्रयोग करने की अपील की एवं खुले में शौच करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यूं तो खुले में शौच से हर कोई खुद को असहज महसूस करता ही है लेकिन इस मामले में घर की महिलाओं और बच्चियों को अपेक्षाकृत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें हमेशा अनहोनी का डर सताता रहता है। बलात्कार और यौन प्रताड़ना की घटनाओं में खुले में शौच जाना ही प्रमुख कारण बनकर उभरा है। ऐसे में डर होना स्वभाविक है। दूसरी तरफ, खुले में शौच के कारण ही दर्जनों संक्रामक बीमारियाँ प्रभावित करती हैं। लेकिन यह सुकूनदेय है कि अब महिलाएँ खुद जागरूक होकर अपने मायके या ससुराल में शौचालय निर्माण की आवाज को बुलन्द कर रही हैं। ऐसी महिलाओं की बहादुरी तारीफ के काबिल है। इसलिए कोई भी खुले में शौच न करे और शौचालय का ही प्रयोग करें।
विद्यालय के ऊपर से जाने वाली विद्युत लाइन को लेकर विद्युत विभाग को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली की उपलब्धता के सम्बंध में जाना, तो ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया कि लगभग 17 घंटे उन्हें बिजली मिल रही है। उन्होंने प्रसव केन्द्र में साधारण प्रसब कराने एवं आम समस्याओं का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगजन पेेंशन मिलने के बारें में जाना एवं पात्रों को इससे सम्बंधित जानकारी भी दी। उन्होंने पशु विभाग को पशुओं की इयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो पशु स्वामी अपने पशुओं के इयरटैगिंग नहीं कराएंगे, वह न तो पशुओं को बेच सकेंगे और फिर बाद में टीकाकरण निःशुल्क भी नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।