पुलिस की कार्रवाई पर भड़के रालोद नेता जयंत चौधरी, बोले- किसानों पर क्‍यों बरसाई लाठियां?

बागपत। पुलिस द्वारा देर रात की कार्रवाई को लेकर जयंत चौधरी ने प्रशासन से सीधा सवाल किया है। राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने पुलिस की कार्रइवाई पर भड़कते हुए कहा कि आखिर किसानों पर पुलिस ने लाठियां क्‍यों बरसाई गई। यह कोई आतंकवादी थोड़ी न है। ये किसान है, जो अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहा है। फिर क्‍यों पुलिस ने बुजुर्ग किसानों पर लाठियां चलाई। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए प्रशासन से सवाल किया है। उन्‍होंने एक बुजुर्ग की फोटो भी शेयर की है। जिसमें बुजुर्ग के सिर का खून उसके हाथ पर लगा है।

देर रात पुलिस की हुई थी कार्रवाई

पुलिस ने देर रात सहारनपुर बागपत हाईवे पर पहुंचकर बडौत में प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने खत्‍म करा दिया। हाईवे पर लगे टेंट को उखाड़कर फेंक दिया। साथ ही हाईवे पर लगे डिवाइडर को जेसीबी से हटवा दिया। पुलिस पर आरोप‍ लगा कि प्रदर्शनकारी किसानों को खदेड़ते हुए उनपर लाठियां बरसाई गई। हालाकि अभी तक इस पर किसी भी पुलिस अधिकरी ने कुछ नहीं कहा है।

इस वजह से हटाया गया था धरना

दरअसल धरना हटाने के पीछे वजह एनएचआइ है, जिसने पत्र लिखकर मांग की थी कि कुछ अराजक तत्‍वों की वजह से हाईवे का निमार्ण कार्य बाधित हो रहा है। जिसके बाद हाईवे को खाली कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं एनएचआइ की तहरीर पर इन प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ मुकदमा बड़ौत थाने में दर्ज किया गया है।

दिन भर पुलिस रही तैनात

दिल्‍ली हिंसा और देर रात बड़ौत में पुलिस की कार्रवाई के मद्देनजर जिले में पुलिस तैनात रही। इस दौरान पुलिस ने हर गली और चौराहे का गश्‍त किया। सूचना यह भी थी कि भाकियू रैली निकल सकती है। इस सूचना के बाद पुलिस और अलर्ट हो गई और चप्‍पे-चप्‍पे पर इनकी तैनाती रही।

You may have missed