बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह

बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्जन कर किया। विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सत्र 2021-22 में शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा पी.जी. से 11 तक के विद्यार्थियों, एवं विद्यालय द्वारा कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।
कक्षा पी.जी. से आर्यन बाबू, एन.सी से एकाक्ष माहेश्वरी, के.जी. से मन्नत गुप्ता, कक्षा 1 से सिद्धार्थ, कक्षा 2- दीपांशी यादव, कक्षा 3 से खुशी यादव, कक्षा 4 से अमिशी वार्ष्णेय, कक्षा 5 से गौरी माहेश्वरी, कक्षा 6- से आराध्या माहेश्वरी, कक्षा 7- से विभू माहेश्वरी, कक्षा 8- से अरीजेश, कक्षा 9- से अक्षरा माहेश्वरी, कक्षा 11 अनुभव कुमार, आशीष गौतम, उमंग माहेश्वरी ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में एवं प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया है वे सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं एवं जो विद्यार्थी किसी कारणवश पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाये हैं वे और अधिक परिश्रम करें।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके स्थान प्राप्त किया है, उनसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।
विद्यालय प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए विद्यालय द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
