आर्य समाज मंदिर में विश्व बालिका दिवस मनाया
बिल्सी, आर्यसमाज गुधनी के तत्वाधान में आज स्थानीय आर्य समाज मंदिर में विश्व बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा बेटियां मां बाप को हमेशा प्यार करती हैं और उनका सहारा बनती है । बेटियों के सीने में जो दिल होता है वह सदा मां बाप के लिए धड़कता है । बेटे मां बाप को त्याग सकते हैं पर बेटियां कभी ऐसा नहीं कर सकती। पिता का गर्व होती है बेटी। घर का तिरंगा खुद में पर्व होती है बेटी। इस अवसर पर आर्य संस्कारशाला के बेटियों ने सुंदर भजन गायक तथा श्रीमती प्रज्ञा आर्य ने सभी बेटियों को पुरस्कृत किया
