भाषण में वैष्णो, सामूहिक गायन में पूजा व प्रेरक नाटिका में सोनी अव्वल
बदायूं। भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर द्वारा विद्यावती वैदिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला शर्की में छात्राओं के बीच जाकर बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण तथा बच्चों में जलपान वितरण के साथ स्टेशनरी का वितरण भी किया गया। भाषण में वैष्णो, सामूहिक गायन में पूजा, सुरभि, वैष्णो, माया पूजा और प्रेरक नाटिका में सोनी, झलक, रूमा, पूनम फर्स्ट पूनम सेकंड इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद भारत विकास परिषद की ओर से केबी गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति व्याप्त कुरीतियों और और बुराइयों को दूर करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान छात्राओं एवं मातृशक्ति का ही है। यदि आप अपने माता पिता के भरोसे को कायम रखते समाज और देश का नाम ऊंचा करने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं तो निश्चित ही इन कुरीतियों को दूर किया जा सकेगा। परिषद की महिला संयोजिका प्रमिला गुप्ता ने छात्राओं को वक्तव्य देते हुए कहा ष्बेटी बोझ नहीं आधार जीवन है उसका अधिकार शिक्षा है उसका हथियार इसके पश्चात परिषद की ओर से कार्यक्रमों में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को नगद धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया। इसके बाद परिषद के सौजन्य से ही सभी छात्राओं में भोजन सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया। परिषद की ओर से चंद्र प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, विवेक मिश्रा, पवन जैन, सुनील वार्ष्णेय एवं महिला शाखा की ओर से प्रमिला गुप्ता, शिप्रा रस्तोगी, विनीता सक्सेना आदि उपस्थित रही।
