बदायूँ: अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन हाथी पार्क (अंबेडकर पार्क) जिला अस्पताल के सामने बदायूं में हुआ। बैठक में जगत परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा राठौर केंद्र लखनपुर के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पूरे जनपद में लगभग 40% केंद्रों पर गेहूं चावल एवं दाल प्राप्त नहीं कराई गई है और जिन केंद्रों पर घी एवं दूध का उठान स्वयं सहायता समूह ने कर लिया है वह स्वयं सहायता समूह आंगनवाड़ी कार्यकत्री को हस्तगत नहीं कर रहे हैं। जिससे लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने बताया कि बिनावर की पोषण सखी ने पांच केंद्रों का घी- दूध प्राप्त कर लिया है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्राप्त नहीं कराया है। जबकि शासन से स्पष्ट आदेश है कि कोटेदार से राशन प्राप्त करके उनकी पैकिंग करके आंगनबाड़ी को तत्काल प्राप्त कराएं जिससे समय पर लाभार्थियों को लाभ प्राप्त कराया जा सके। और कुपोषण से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आसफपुर खजाना देवी ,सुमन लता, अनीता देवी, उर्मिला मिश्रा, सीता देवी, मोहिनी शर्मा, निशा सक्सेना, उषा देवी, विभा शर्मा, ममता देवी, संतोष कुमारी, आदि उपस्थित रहे । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जिला प्रशासन ने अगर 19 फरवरी 2021 तक इंक्रीमेंट 63 रुपए प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री या सहायिकाओं का नहीं लगाया गया तो 20 फरवरी 2021 से भूख हड़ताल शुरू होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।