आज लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोलिंग बूथ पर सबसे पहले मतदान किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. मदतान केंद्र के बाहर वाटर्स की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग वोट कास्ट करने के लिए अपनी- अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में पोलिंग बूथ पर सबसे पहले मतदान किया. लखनऊ के चिल्ड्रन पैलेस न्यू सिंपल नर्सरी स्कूल में मायावती ने मतदान किया है. इसके बाद मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 7 चरणों के विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है. ऐसे में सबसे पहले मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के उत्सव में लोग अपने घरों से जरूर निकले और अपना एक-एक वोट जरूर डालें. बाबासाहेब के अथक प्रयासों से वोट डालने का अधिकार मिला है. इसलिए वोट डालने का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है सन 2007 की तरह बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाएगी. समाजवादी पार्टी को मुसलमानों को वोट दिए जाने पर मायावती ने कहा कि क्षेत्र में जाकर इन चीजों की सच्चाई आप पता कर सकते हैं. मुसलमानों का ज्यादातर यह मानना है कि जिन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी तैयारी कर रहे थे उन्हें टिकट नहीं दिया, क्योंकि सपा की कार्यशैली से सभी वाकिफ हैं. अखिलेश यादव को यह सोचना चाहिए के वह मेरी फिक्र छोड़ दें. यादव समाज का वोट उन्हें मिल रहा है या नहीं इसकी चिंता करें.
दंगा समाजवादी पार्टी की सरकार का उदाहरण है
मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव अगर अंबेडकरवादी होते तो वह हमारे द्वारा शुरू किए गए कार्यों और जगहों के नाम अपनी सरकार में न बदलते. अखिलेश यादव नकली अंबेडकरवादी हैं. बहुजन समाज पार्टी को पूरी उम्मीद है कि हम 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. सपा सरकार बनाने का सपना देख रही है. उनका सपना चकनाचूर होगा. जब- जब सपा सरकार सत्ता में रही है पिछड़ों का, दलितों का और गरीबों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ. ब्राह्मण समाज का भी उत्पीड़न सपा सरकार में ही हुआ है. अखिलेश यादव केवल बयानबाजी से ही माहौल बना रहे हैं. इनके कार्यकर्ताओं का दिमाग अभी से ही खराब हो गया है. इनकी सरकारों में खूब दंगे हुए. मुजफ्फरनगर का दंगा समाजवादी पार्टी की सरकार का उदाहरण है.
नतीजों के बाद रिजल्ट बसपा के पक्ष में जाएगा
बसपा सुप्रीमो की मानें तो समाजवादी पार्टी को यूपी की जनता रिजल्ट आने से पहले नकार चुकी है. जनता को यह मालूम है कि सपा सरकार का मतलब है गुंडाराज और माफिया राज है. समाजवादी पार्टी के मुखिया का चेहरा उतरा हुआ है. वह यह बता रहा है कि उनकी पार्टी के लोग और वह दुखी हैं. समाजवादी पार्टी के लोग जहां जा रहे हैं वहां लोग उनके खिलाफ हैं. मायावती ने कहा कि मीडिया जो दिखा रही है वह 2007 में भी ऐसे ही दिखा रहे थे, लेकिन जब रिजल्ट आए तो बीएसपी नंबर वन थी और इस बार भी नतीजों के बाद रिजल्ट बसपा के पक्ष में जाएगा.