बदायूं।गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में मतदाता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आयोजित किया गया ।जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. वंदना शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक होने और जो छात्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो गए हैं ।उन सब से अपना वोट बनवाने की अपील की ।साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन शपथ दिलाई।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं मतदाता कोऑर्डिनेटर डॉ. इति अधिकारी ने बताया कि सभी का मतदाता पहचान पत्र बनवाना आवश्यक है क्योंकि बिना मतदाता पहचान पत्र के व्यक्ति मत का प्रयोग नहीं कर सकता। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ उमा सिंह गौर कहां कि स्वयं मत डाले और अपने आसपास जितने भी ऐसे नागरिक है, उन्हें मत डालने के लिए जागरूक करें। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुयी थी इसलिए 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर ऑनलाइन स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।