एस0एस0 कॉलेज में मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस
शाहजहांपुर। मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर एस0एस0 कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसकी मुख्य थीम थी, ‘‘ चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना।‘‘
कला संकाय के राजनीति शास्त्र विभाग, अंग्रेजी विभाग, हिंदी विभाग तथा एनएसएस इकाई के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 216 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ0 आदित्य सिंह, डॉ0 शालिन सिंह, डॉ0 मीना शर्मा तथा प्राचार्य डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने छात्रों को मतदान का महत्व बताया और उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा उनका आव्हान किया कि वे अपने परिवार तथा पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।
वाणिज्य संकाय के बी0कॉम0 (फाइनेंस) विभाग की प्रभारी जागृति गुप्ता के निर्देशन में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर सौम्या गोयल, द्वितीय स्थान पर शगुन गुप्ता व शिवांगी गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर विजय कुशवाहा रहे। कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं को शपथ ग्रहण करवाई गई। बी0कॉम0 (कम्प्यूटर) विभाग की प्रभारी बृज लाली के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर संजीव, द्वितीय स्थान पर सचिन तथा तृतीय स्थान पर अरीबा रहे।
पी0जी0 प्रोग्रेशन सेल के प्रभारी डॉ0 बरखा सक्सेना के निर्देशन में स्नातकोत्तर के एक-एक छात्र द्वारा अपने पड़ोसी घरों में मतदाता जागरूकता हेतु संपर्क अभियान चलाया गया और परिवार के सदस्यों से शपथ ग्रहण पर हस्ताक्षर कराए गए। सर्वाधिक हस्ताक्षर के आधार पर प्रतिभा राजपूत ने प्रथम मुस्कान ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चित्रकला विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्चना गर्ग ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित सक्सेना,द्वितीय स्थान कुणाल रस्तोगी, तृतीय स्थान अंजलि मौर्य और चतुर्थ स्थान विकास ने प्राप्त किया और स्लोगन प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम, अंशुल कुमार द्वितीय और सुहानी शर्मा तृतीय रही।
महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने डॉ0 आलोक सिंह के निर्देशन में नए जिला अस्पताल के सामने मानव श्रृंखला बनाकर राहगीरों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
सभी कार्यक्रमों के अंत में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के द्वारा मतदान शपथ ग्रहण की गई। मतदान कार्यक्रमों के आयोजन में डॉ0 प्रभात शुक्ला, डॉ0 देवेंद्र सिंह, डॉ0 आलोक मिश्रा, डॉ0 प्रमोद यादव, डाॅ0 आदर्श पाण्डेय, डाॅ0 के0के0 वर्मा, डॉ0 विजय तिवारी, डॉ0 श्रीकांत मिश्रा, डॉ0 जगदीश कुमार, डॉ0 पूनम, डॉ0 रूपक श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार वर्मा, अपर्णा त्रिपाठी, नीलम सिंह, अंकुर अवस्थी, तुषार रस्तोगी का विशेष योगदान रहा।