बदायूं। जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस-2022 का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में वृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई उचाईयों पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 अनेक सूफी संतों के आदर्शो और विचारों से ओत-प्रोत है, हमें इनके आदर्शो और विचारों से सीख लेकर कार्यशैली में लाना चाहिए। भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताते हुए तथा उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं यहां के लोगो में आपसी भाईचारा, अमन-चैन एवं सौहार्द के भावना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सजगता के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है।