बिल्सी। विधानसभा बिल्सी क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की संभावित प्रत्याशी सुरभि चंदेल ने आज शुक्रवार को नगर के नारायन ग्रीन हाउस में जनता एवं मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि अगर बिल्सी की जनता ने विधायक बनाया तो क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। क्योंकि एक शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे समाज की तरक्की के साथ हम क्षेत्र के विकास को तेज गति प्रदान कर सकते है। उन्होने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होने यह महसूस किया है कि बिल्सी क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में आज भी काफी पीछे है। पूर्व में क्षेत्र के विधायक रहे लोगों ने इसके विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण आज भी बिल्सी का पर्याप्त विकास नहीं हो सका है। उन्होने कहा कि बिल्सी की जनता लंबे समय रोडवेज डिपो की स्थापना मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से करती चली आ रही है। लेकिव किसी ने जनता की इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। यही कारण क्षेत्र की जनता ऱोडवेज जैसी सुविधा नहीं मिल सकी है। उन्होने कहा बिल्सी की जनता उनको मौका दिया तो वह लोगों को बेहतर सड़क, शिक्षा, पानी, बिजली आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। इस मौके पर नगराध्यक्ष अजीत सिंह गूर्जर, योगेश शर्मा, विनोद कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।