बिल्सी। नगर के मोहल्ला दो स्थित श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में आज शुक्रवार नववर्ष-2022 की पूर्व संध्या पर महामंत्र णमोकार का पाठ एवं भक्तामर विधानपाठ का आयोजन किया गया। यहां जैन समाज के लोगों ने सर्व प्रथम भगवान जिनेन्द्र का मंगल जलाभिषेक कर शांतिधारा की। जिसमें जैन समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद संध्या भगती एवं 48 दीपों से भगवान जिनेंद्र स्वामी की आरती की गई। इस अवसर पर लोगों ने विगत वर्ष को विदाई देते हुए नववर्ष मंगलमय होने की कामनाएं भी की। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बाद में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर प्रशान्त जैन, डॉ आरती जैन, संतोष जैन, सुनील जैन, नीरेश जैन, अनिल जैन सोनी, अमित जैन, दीपू जैन, रीता जैन, रेखा जैन, स्वीटी जैन, मोना जैन, चुन्नी जैन, नीलम जैन आदि मौजूद रही।